सुखदेव पांसे के जल्द स्वस्थ होने के लिए अलताफ अहमद ने एक दिन का रोजा रख कर मांगी दुआ।
मूलताई। कोरोना महामारी के इस दौर में बुधवार को मूलताई विधानसभा के विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आने की खबर जिले सहित प्रदेश में आग की तरह फैल गयी। उन्होंने खुद अपने फेसबुक पेज पर अपनी कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आने की पोस्ट करते हुए बताया था कि उनके साथ उनका भोपाल का स्टाफ भी कोरोना पॉजेटिव आए है। जो भी लोग विगत दिनों संपर्क में आए हो वे अपना टेस्ट करवा लें।
मूलताई में सुखदेव पांसे के कोरोना पॉजेटिव आने की खबर लगते ही लोगो ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना और दुआ शुरू कर दी। मूलताई निवासी पांसे समर्थक अलताफ अहमद ने उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए एक दिन का रोजा रख कर दुआ मांगी है। अलताफ अहमद का कहना है कि सुखदेव पांसे आम जनता के नेता है उनके जल्द स्वस्थ होने पर वे पट्टन दरगाह पर चादर चढ़ाएँगे।