Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

पुर्व कैबिनेट मंत्री विधायक श्री सुखदेव पांसे जी कोरोना पॉजिटिव ।

 


मुलताई - ( पाशा खान / कुलदीप पहाड़े)  कोरोना महामारी अपने चरम पर है देश और प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजेटिव मरीजो की संख्या बढ़ते जा रही है ऐसे में जनप्रतिनिधि भी नही बच पाए है। बुधवार रात पूर्व पीएचई मंत्री और मुलताई के विधायक सुखदेव पांसे कोरोना संक्रमित हो गए है। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। 



        प्राप्त जानकारी अनुसार श्री पांसे उपचुनाव क्षेत्र में प्रचार के बाद बैतूल लौटते हुए जिला अस्पताल बैतूल में अपना कोरोना टेस्ट कराया। जहां रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। 


         श्री पांसे ने बताया कि रायसेन उप चुनाव में लगातार लोगो से संपर्क के बीच सम्भवतः वे किसी पॉजिटिव के संपर्क में आ गए जिसकी वजह से उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आ गयी है। उन्होंने अपने सभी संपर्को से एहतियात बरतने और अपनी जांच करवाने की अपील की है। श्री पांसे ने कहा कि जनता के बीच रहने और जनता से जुड़ाव का सरोकार उनके जीवन से जुड़ा है। इससे थोड़ी बहुत दिक्कते आती भी है तो वे इसका सामना करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि जनता का असीम स्नेह उन्हें इससे जूझने में मदद करेगा वही जनता के आशीर्वाद से वे शीघ्र इससे उबरकर पुनः जनता की सेवा में हाजिर होंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad