नियमों को ताक पर रखकर खोदी जा रही करोड़ों की सड़क ,व्यापारियों ने जताया विरोध।
मुलताई- निजी मोबाइल कंपनी का ठेकेदार नगर पालिका की स्वीकृति बता कर फवारा चौक से गुजरने वाले मुलताई बोरदेही मार्ग की खुदाई कर रहा था। जिस पर स्थानीय व्यापारी भड़क गए, उन्होंने कहा कि परमिशन कहीं और की खुदाई कहीं और की जा रही है। और खुदाई में निजी कंपनी के ठेकेदार द्वारा नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा, जिसका खामियाजा व्यापारियों को उठाना पड़ता है । व्यापारियों का आरोप था कि पीडब्ल्यूडी के मार्ग की खुदाई की स्वीकृति नगरपालिका कैसे दे सकती है ।
मामला बढ़ता देख पुलिस फवारा चौक पहुंची और केबल ठेका कंपनी एसएसआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर राघोगढ़ गुना के वेंडर उमाशंकर श्रीवास्तव को अपने साथ ले गई। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उक्त कंपनी द्वारा मुलताई नगर के मध्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे और मुलताई बोरधई पीडब्ल्यूडी के मार्ग में केबल डालने हेतु निरंतर खुदाई की जा रही है जिससे रोड को जहां नुकसान हो रहा है वहीं व्यापारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है फवारा चौक पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राज वर्मा ने पुलिस को बताया कि ठेकेदार को परमिशन अमरावती की पटरियों की खुदाई किस स्वीकृति नगर पालिका ने दिए किंतु वह पीडब्ल्यूडी की रोड और प्रमुख चौराहे पारा चौक पर बीच में खुदाई कर रहा है। ठेकेदार द्वारा निर्धारित सुरक्षा नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा है व्यापारी अजय शिवहरे ने बताया कि बीते दिनों ठेकेदार द्वारा खुदाई करने के बाद रोड पर गड्ढा खुला छोड़ दिया गया था
जिसके कारण पाइपलाइन भी टूट गई थी आने जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा साथ ही वार्ड वासी परेशान हुई है वह हमने अनेकों बार ठेकेदार को भी फोन लगाया और नगरपालिका को भी कोई सुनाई नहीं हुई।फवारा चौक के मध्य खोदे गए गड्डे के कारण अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा। पिछले दिनों उक्त ठेकेदार द्वारा की गई खुदाई में जहां सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए, वहीं नगरपालिका की पाइपलाइन भी फूट गई थी । जिससे संपूर्ण वार्ड वासी परेशान रहे।
इनका कहना
हमने ठेकेदार को पीडब्ल्यूडी की रोड खुदाई की स्वीकृति नहीं दी है। नगरीय क्षेत्र में अमरावती रोड की पटरी खुदाई की स्वीकृति दी है ।जिसकी राशि ठेकेदार से नगरपालिका ने भरवाई है।
धीरेंद्र राठौर उपयंत्री नगर पालिका मुलताई
हमको क्या मालूम सड़क नगर पालिका की है पीडब्ल्यूडी की है हमें नगरपालिका से राशि भरकर स्वीकृति ली है हमारे पास सब स्वीकृति है।
उमाशंकर श्रीवास्तव वेंडर
एसएसआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर राघोगढ़ गुना