मुलताई- उन्नतिशील उपचार वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में नि:शुल्क बाल हृदय रोग जांच व उपचार रथ एसडीओपी सुश्री नम्रता सोंधिया जी मुलताई एवं संस्थापक अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर नागले द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर संस्था के सम्माननीय सदस्य श्री एन.एस. नागले जी, श्री संजय हारोड़े, श्री देवेंद्र पांसे ,श्री कैलाश जैन व श्री दिलीप प्रजापति आदि उपस्थित थे। संस्था द्वारा नि:शुल्क पांच बाल हृदय रोगी को भोपाल जांच व उपचार के लिए भिजवाया गया।
Random Posts
4/footer/random