सावधान, सोशल साइट पर दोस्ती, फिर ब्लैकमेलिंग:युवती ने वीडियो कॉल पर युवक के कपड़े उतरवा कर वीडियो बना सोशल मीडिया पर किया अपलोड। हटाने के लिए मांगे 20 हजार रुपए।
जबलपुर। सायबर क्राइम करने वालों ने अब नए तरीके से ठगी शुरू कर दी है। सोशल साइट्स पर युवतियां दोस्त बनकर अपनी मीठी बातों से लोगों को झांसे में फंसाकर पहले न्यूड करवाती हैं। फिर उसकी रिकॉर्डिंग कर सोशल नेटवर्क पर अपलोड कर दी जाती है। उसकी लिंक भेज कर झांसे में फंसे पीड़ित को ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड की जाती है। इसी तरह की एक शिकायत कोतवाली थाने में पहुंची है।
दीक्षितपुरा निवासी 28 वर्षीय युवक की कछियाना में प्रिंटिंग की दुकान है। युवक के मुताबिक 15 दिन पहले उसके सोशल साइट पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। ये एक युवती की प्रोफाइल से आया था। उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया। इसके बाद युवती से पहले चैटिंग शुरू हो गई फिर मैसेंजर से बात होने लगी। कुछ दिन पहले युवती ने मोबाइल नंबर मांगा। इसके बाद उनके मोबाइल पर बात होने लगी।
वीडियो कॉल कर पीड़ित का न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लिया
एक दिन युवती ने उसे वीडियो काॅल पर न्यूड होने को कहा। बदले में उसने भी खुद को न्यूड होने का ऑफर दिया। युवक उसकी चाल में फंस गया और वह न्यूड हो गया। युवती ने इसकी रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद उसे वीडियो वाले सोशल नेटवर्क पर अपलोड कर दिया। एक लिंक पीड़ित को भेज दी। लिंक खोलते ही युवक सन्न रह गया।
जालसाज बोला- वीडियो हटवाना चाहते हो तो 20 हजार दे दो, नहीं सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा
तभी उसके मोबाइल पर एक दूसरे नंबर से किसी युवक का कॉल आया। उसने सोशल नेटवर्क से वीडियो हटाने के एवज में 20 हजार रुपए मांगे। पीड़ित युवक ने पैसे देन की बजाय कोतवाली थाने में पहुंच कर मामले की शिकायत की है। इसकी जांच SI संतराम बागरी कर रहे हैं। सायबर सेल की मदद से सोशल नेटवर्क से पीड़ित युवक का न्यूड वीडियो हटाने की प्रक्रिया की जा रही है
Friendship on social site, then blackmailing: The girl took off her clothes on a video call and uploaded the video on social media. Asked for 20 thousand rupees for removal.