पशु चिकित्सालय में अज्ञात व्यक्ति ने की तोड़फोड़, शराब की बोतलें भी फोड़ी। सरकारी कार्यालय रात में शराबियों के लिए अहाते बनते जा रहे है।
मुलताई। नगर के मध्य कन्याशाला, पोस्ट आफिस और बालिका छात्रावास के बीचों बीच स्थित पशु चिकित्सालय में शनिवार रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पशु चिकित्सालय में ऑफिस के बरामदे में शराब की बॉटल फूटी हुई पड़ी थी वही आफिस की खिड़कियों के कांच फूटे हुए पाए गए, जब आफिस खोला गया तो अंदर भी पत्थर पड़े हुए देखे गए जिससे टेबल पर रखे कांच भी फुट चुके थे। इसकी जानकारी पशु चिकित्सालय के उबनारे जी को दी गयी जिन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि लगातार नगर में सरकारी कार्यालयो में रात के अंधेरे में असामाजिक तत्व मौके पा फायदा उठा कर शराब पीते है और उसके बाद शराब की बॉटल वहीं फेंक जाते है या फोड़ देते है, विगत दिनों तहसील परिसर में भी दर्जनों में शराब की बॉटल मिलने की खबर प्रमुखता से हमदर्द न्यूज पर लगाई गई थी तब भी जिम्मेदार अधिकारियों का अपना पडला झाड़ते हुए कहना था कि हमारे आफिस में बैठ कर कोई कर्मचारी शराब पीता हो तो बताए बाकी आफिस के बाहर कौन क्या करता है इससे हमें कोई मतलब नही। यदि शराब की बॉटल पड़ी है तो यह नगर पालिका के अंतर्गत आता है इसलिए वे इस बारे में देखे।
![]() |
मुलताई तहसील कार्यालय के सामने पड़ी शराब की बोतलें |