MP के 3 शहरों में आज टोटल लॉकडाउन:भोपाल, इंदौर और जबलपुर के साथ छिंदवाड़ा में स्वेच्छा से बंद रखा बाजार। लॉकडाउन में निजी वाहनों से आने-जाने में ढील।
कोरोना की दूसरी लहर के बीच भोपाल, इंदौर और जबलपुर में पहला लाॅकडाउन में पुलिस की सख्ती रही। रविवार को अस्पताल और मेडिकल छोड़कर सभी दुकानें बंद रहीं। सुबह सिर्फ दूध सप्लाई की छूट दी गई थी। हालांकि दोपहर में नाराज बदलने लगा। भोपाल और जबलपुर में लोग निजी वाहनों से आने-जाने लगे। पुलिस ने भी सुबह जैसी सख्ती नहीं दिखाई। इंदौर में दोपहर बाद पुलिस सख्ती हुई। वहीं, छिंदवाड़ा में भी लोगों ने स्वेच्छा से बाजार बंद रखे।
सुबह 9 बजे तक लोगों की आवाजाही सड़कों पर नहीं रुकी तो पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी। पूछताछ के बाद जिन्हें छूट दी गई थी उन्हें जाने दिया गया। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वालों को दो गुना किराया देना पड़ा। इंदौर के रीगल चौराहे पर बेवजह सड़क पर निकले एक युवक को पुलिस ने डंडा मारकर घेर भेजा। बाद में दोपहर बाद पुलिस की सख्ती में कमी आई। निजी वाहनों से लोगाें की आवाजाही शुरू हो गई।
सिर्फ इनको मिली है लॉकडाउन में छूट
दवा की दुकान और अस्पताल। आवश्यक वस्तुओं के थोक परिवहन, औद्योगिक इकाइयों और उनके श्रमिकों व कर्मियों, औद्योगिक कच्चे माल और उत्पाद के परिवहन, बीमार व्यक्तियों के परिवहन, बाहर से आने वाले ट्रक, डंपरों को, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से आने-जाने की छूट रहेगी। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को छूट रहेगी कि वे अपनी फोटो पहचान पत्र व टिकट दिखाकर आवाजाही कर सकेंगे।
इन गतिविधियों पर टोटल लॉकडाउन
सभी निजी व शासकीय संस्थाएं। दुकान, होटल, प्रतिष्ठान, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, सिटी बस, ऑटो, टैक्सी, खुदरा व थोक दुकानें, मार्केट, क्लब, बगीचे, रेस्टाेरेंट, खानपान की दुकानें, मंडियां, शराब दुकानें, किराना दुकानें, सब्जी दुकानें बंद।