इंदाैर बैतूल हाइवे पर साेयाबीन के कच्चे तेल से भरा टैंकर पलटा, कैनाें में तेल भर भरकर ले गए लाेग।
देवास। इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारी नाका चेकपोस्ट एवं करनावद फाटा के बीच शनिवार को दोपहर लगभग बजे के सोयाबीन का कच्चा तेल भरकर जा रहे टैंकर क्रमांक जीजे 12 बीवी 9127 पलट गया, जिससे टैंकर में भरा सोयाबीन का कच्चा तेल पुलिया के नीचे बह निकला। आसपास के ग्रामीणाें काे इसकी भनक लगी ताे तेल के डिब्बे भर भर कर अपने घर ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुजरात के कांडला से सोयाबीन का कच्चा तेल भरकर एक टैंकर नागपुर के अडानी जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। टैंकर के ड्राइवर रेवाराम ने बताया कि सामने से 2 ओवरलोड डंपर आ रहे थे, एक ने ओवरटेक करते बाहर निकाला और दोनों गाड़ी सामने आ गई। मैंने गाड़ी रोकने का पूरा प्रयास किया, सिंगल रोड होने के कारण संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण टैंकर पुलिया में पलटी खा गया।
पलटी खाने के बाद सारा कच्चा सोयाबीन का तेल बह निकला, जिसे लोग डिब्बा भर भर कर अपने घर ले गए। ड्राइवर ने बताया कि यह तेल खाने लायक नहीं है और कच्चा सोयाबीन का तेल है। टैंकर में करीब 42 हजार लीटर तेल था। हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। खबर लगते ही पुलिस चौकी प्रभारी सुंदर लाल पटेल एवं जालम सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पलटी खा जाने के बाद रोड पर जाम लग गया था, जिसे खुलवाया गया।