बैतुल में रविवार नही रहेगा कोई लॉक डाउन। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रहेगा एक दिन का लॉक डाउन।
बैतुल। प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश प्रशासन ने प्रदेश के तीन मुख्य जिले इंदौर, जबलपुर और भोपाल में रविवार का लॉक डाउन घोषित किया है।
इसी बीच अफवाहों का दौर जारी है कि बैतुल जिले में भी लॉक डाउन रहेगा, लेकिन खबर लिखे जाने तक ऐसा कोई आदेश प्रशासन ने जारी नही किया है। जिससे स्पष्ट है कि बैतुल मुख्यालय पर या जिले में कहीं भी लॉक डाउन नही रहेगा। इसलिए अफवाह से बचे और कोरोना से भी सावधान रहें।