Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

शिक्षा पर आधारित शॉर्ट फिल्म आज विश्व रंगमंच दिवस पर मुलताई में रिलीज की गई

विश्व रंगमंच दिवस पर मुलताई में रिलीज की गई शिक्षा पर आधारित शॉर्ट फिल्म


कमजोर विद्यार्थियों को पढ़ाने के तरीकों को लेकर  बनाई गई लघु फिल्म


मुलताई - नगर में संचालित न्यू कार्मल कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के बने श्री वासुदेवन मेमोरियल ऑडिटोरियम हॉल में रविवार को दोपहर 2 बजे शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वर्षा खुराना द्वारा जयराज प्रोडक्शन के बैनर तले शिक्षा पर आधारित लघु फिल्म "एक दिन में अन्ना द मास्टर" को रिलीज किया गया। इस अवसर शिक्षा विभाग से मुलताई बीआरसी आशीष शर्मा सहित नगर के सभी पत्रकार उपस्थित रहे। इस संबंध में जयराज प्रोडक्शन के प्रमुख अनीष नायर ने बताया कि फिल्म उन छोटे विद्यार्थियों को लेकर बनाई गई है जो पढ़ने में कमजोर है और जिन्हें शिक्षकों द्वारा कभी कान पकड़कर तो कभी काला बेच लगाकर अथवा अन्य तरीकों से उनके आत्मविश्वास पर प्रहार किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस लघु फिल्म में एक छोटा विद्यार्थी जो पढ़ने में कमजोर है जिसे एक दिन में खेल-खेल में वह सब कुछ सिखा दिया जाता है जो उसे कक्षा में बैठाकर पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य उन सभी शिक्षकों को जागरूक करना है जो विद्यार्थियों को कमजोर समझते हैं। उनका कहना है कि विद्यार्थी कतई कमजोर नहीं होता बस आवश्यकता यह है कि शिक्षक अपने पढ़ाने के तरीके को को समझे और कोशिश करें कि अंतिम विद्यार्थी के मन मस्तिष्क में वह अपनी जगह बना ले जिसके चलते विद्यार्थी उसे सुने समझे और जो शिक्षक सिखाना चाहते हैं वह सीख जाए। इस संबंध में फिल्म के निर्माता तनवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि यह फिल्म मुलताई के अलग-अलग लोकेशन पर शूट की गई है और इसकी विशेषता यह है कि यह पूरी फिल्म मोबाइल पर शूट की गई है। फिल्म में 8 वर्षीय जयवर्धन नायर द्वारा कमजोर विद्यार्थी का रोल किया गया है। इसके अतिरिक्त फिल्म में लीलाधर नारद, आशा चिकने, खुशबू गीद, राजवर्धन नायर मुख्य भूमिका में है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad