गेहूं थ्रेसिंग के दौरान थ्रेसर मशीन के चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत

गेहूं थ्रेसिंग के दौरान थ्रेसर मशीन के चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत
चिचोली ()थाना क्षेत्र अंतर्गत रामभरोस नायक पिता हरि नायक ग्राम डोलिया मलाजपुर निवासी जो कि आज शाम पांच बजे स्वयं के खेत का गेहूं का थ्रेशर कर रहा था कि अचानक पैर फिसलने से थ्रेसर की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई यह घटना लगभग 5:00 बजे की बताई जा रही है जहाँ मृतक को पुलिस व गाँव वाले कि सहायता से बाहर निकाला गया।