नाबालिक को अगवा कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ नगर में हिंदू संगठनों में आक्रोश।
मुलताई - स्कूल जा रही नाबालिक लड़की को कार में बैठा कर ले जाने वाले आरोपी सलमान शाह को 24 घंटे में गिरफ्तार करने और संपत्ति की जांच कर बीपीएल कार्ड निरस्त किए जाने की हिंदू संगठनों मांग की । साथ ही कॉल डिटेल की जांच करने के लिए नगर के हिंदू संगठनों में थाना मुलताई पहुंचकर एसडीओपी नम्रता सोंधिया को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि 24 घंटे में आरोपी सलमान शाह की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी।