न साथ जी सके, न साथ मर सके!:गुना से भाग कर घर बसाने इंदौर आया था प्रेमी जोड़ा; पकड़ने आई पुलिस तो मरने के लिए छत पर चढ़े, प्रेमी कूद गया, नाबालिग प्रेमिका हाथ छुड़ाकर पीछे हटी।
इंदौर में एक LOVE STORY का दर्दनाक अंत हो गया। गुना से भागकर इंदौर आए प्रेमी युगल को तलाशते हुए पुलिस भी इंदौर पहुंच गई। पुलिस को देखकर दोनों ने साथ मरने की कसम खाई और कूदकर जान देने के लिए छत पर जा चढ़े। प्रेमी तो छत से कूद गया, लेकिन तभी नाबालिग प्रेमिका ने हाथ छुड़ा लिया। युवक की मौत हो गई जबकि लड़की बच गई। घटना शनिवार रात मूसाखेड़ी क्षेत्र की है।
गुना से 300 किमी दूर भाग कर इंदौर में दोनों अपनी जिंदगी साथ जीने आए थे। इस पर नाबालिग लड़की के घर वालों ने प्रेमी माेनू पुत्र रामदीन के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा दिया था। दो दिन से गुना पुलिस इंदौर पुलिस की मदद से तलाश कर रही थी। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली की दोनों आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी के पालदा में एक मकान में रह रहे हैं।
पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर मोनू युवती के साथ छत पर चढ़ गया। दोनों ने कसम खाई कि अगर एक साथ नहीं रह सकते तो जान तो दे ही सकते हैं। इसके बाद मोनू ने छत से छलांग लगा दी। नाबालिग पीछे हट गई। आजाद नगर पुलिस ने बताया कि इस घटना में मोनू की मौत हो गई। लड़की नाबालिग है। उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, युवक के परिजनों ने लड़की पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।