Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

राजधानी में रोज औसतन 12 लोगों की कोराेना से मौत । सरकार आकड़ो में मात्र 1-2 मौत बता रही।



भोपाल। कोरोना को लेकर आंकड़ों में गड़बड़ी का खेल जारी है। रोज नए मरीजों की संख्या से लेकर कोविड से जान गंवाने वालों तक के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं। यही वजह है कि सरकारी आंकड़े की सुई पिछले पांच दिन से एक -दो पर ही अटकी हुई है। जबकि, इन पांच दिनों में 60 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। यानी हर रोज औसतन 12 मौत। इन मौतों का रिकॉर्ड भदभदा, सुभाष नगर विश्रामघाट और झदा कब्रिस्तान में दर्ज है।

डर खत्म, लापरवाही-अनदेखी शुरू

  • स्थान - भदभदा विश्रामघाट
  • समय - शाम 4:50 बजे

विश्रामघाट के पीछे वाला हिस्सा। तीन चिताओं से लपटें उठ रही हैं। तीन में से अब भी धुआं निकल रहा है। 4 से ज्यादा चिताएं जलकर ठंडी हो चुकी हैं। दो एंबुलेंस शव लेकर पास ही खड़ी हैं, विश्रामघाट के कर्मचारी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इन शव के लिए चिताएं कहां लगाएं। जगह के अभाव में पहले ही एक शव सड़क पर जलाना पड़ा है।

इसकी अस्थियां अभी तक वहीं पड़ी हैं। एक शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, इसमें 20 से भी ज्यादा लोग लोग शामिल हैं। पीपीई किट छोड़िए एक किशोर बिना मास्क पहनेे शव को मुखाग्नि दे रहा है। यहां पर दिनभर में 16 कोविड मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। इनमें से 9 भोपाल के थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad