भोपाल। नंबर पर ऑनलाइन सट्टा बुक करने वाले दो सटोरियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने दो वेबसाइट तैयार की थी, जिसके जरिए सट्टा बुक किया जा रहा था। पुलिस ने उनके कब्जे से साढ़े नौ लाख रुपए नकद, आठ मोबाइल फोन और छह एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। आरोपी गूगल पे और फोन पे के जरिए लोगों से रकम लेते थे। एएसपी गोपाल धाकड़ के मुताबिक निशातपुरा स्थित बिलाल कॉलोनी के एक मकान में मटका सट्टा बुक किए जाने की सटीक सूचना मिली थी। पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी तो यहां दो युवक मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टा बुक कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में अब्दुल इफ्तेखार और सऊद खान शामिल हैं।
ये मकान इफ्तेखार का है, जिसमें ऐशबाग निवासी सऊद सट्टा बुक करने में साथ देता था। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि सट्टा बुक करने के लिए उन्होंने दो वेबसाइट डेवलप करवाई थी। sattamatka.play.in और sattamatka.mobi.com के जरिए लोगों से 0 से 9 तक के अंकों पर सट्टा बुक किया जाता था। इन्हीं वेबसाइट के जरिए आरोपी लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाता था।
6 एटीएम कार्ड मिले, खाते किसी और के नाम
एएसपी ने बताया कि दोनों के पास से साढ़े नौ लाख नकद, 8 मोबाइल फोन और छह एटीएम कार्ड मिले हैं। हालांकि, सभी बैंक खाते किसी और के नाम पर हैं। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि पुलिस की नजर उन पर न पड़े। पुलिस को इन खातों में भी लाखों के ट्रांजेक्शन का पता चला है। हार-जीत की रकम गूगल पे या फोन पे के जरिए ही ली-दी जाती थी। आरोपी अब्दुल इफ्तेखार वर्ष 2016 में भी जहांगीराबाद थाने में सट्टे के आरोप में पकड़ा जा चुका है।
Satta was being booked online, Rs 9.5 lakh seized from two bookies. Crime Branch Raid