वन विभाग ने घर से 13 नग सागौन व आरा किया बरामद। कीमत करीब 30 हजार।
Kuldeep pahare4/04/2021 12:53:00 PM
0
बैतुल। सांवलीगढ़ रेंज के बालाईमाल गांव में शनिवार को वन विभाग ने एक घर में छापा मारकर 13 नग सागौन बरामद की। जब्त लकड़ी 0.397 घनमीटर है। पश्चिम वन मंडल के सांवलीगढ़ रेंज अंतर्गत आने वाली सीता डोंगरी सर्किल के बालाईमाल गांव में वन विभाग को सरदार पिता रामदयाल यादव के घर पर अवैध सागौन होने की सूचना मिली थी। सूचना पर रेंजर राजेश रंधावा के नेतृत्व में वन कर्मचारियों ने घर की सर्चिंग की। घर से 13 नग सागौन की लकड़ी तथा कटाई का आरा भी बरामद किया। वन विभाग ने सागौन जब्त कर वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 की धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। रेंजर राजेश रंधावा ने बताया 13 नग सागाैन की कीमत लगभग 28 हजार रुपए आंकी गई है।