बैतूल में लॉकडाउन में घूमने वालों को एसडीएम ने भेजा नेहरू पार्क में बनाई गई अस्थाई ओपन जेल देखें वीडियो
बैतूल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा लाॕकडाउन लगाया गया है परंतु कुछ लोग इस lock-down की परवाह ना करते हुए भी इधर से उधर घूमने का दुष्ट कार्य कर रहे हैं जिसके चलते आज नेहरू पार्क चौराहे पर एसडीएम सीएल चनाप एवं तहसीलदार द्वारा ऐसे राहगीरों को जो बिना किसी कारण के इधर से उधर घूमते पाए गए उन्हें नेहरू पार्क में बनाई गई अस्थाई जेल में बंद कर दिया गया तथा चालानी कार्यवाही भी की गई एसडीएम सीएल चनाप ने बताया कि हम लोग कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रोजाना कार्यवाही कर रहे हैं इसके बावजूद भी इस लाॕकडाउन के दौरान कुछ लोग आवाजाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं जिसके चलते आज हमें इन्हें कुछ घंटों के लिए नेहरू पार्क में बनाई ओपन आस्थाई जेल में बंद कर दंडित करने का कार्य किया गया है तथा साथ ही चालानी कार्यवाही को भी अंजाम दिया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि बैतूल से भोपाल की ओर जा रही एक बस को भी जप्त किया गया है लाॕकडाउन के दौरान बैतूल से सवारी भोपाल की ओर ले कर जा रही थी बस से सवारी को वापस उतार दिया गया और बस को गंज थाने में खड़ा कर दिया गया है उसके ऊपर चालानी कार्यवाही की जाएगी