प्रभात पट्टन। कोरोना महामारी का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। मप्र के बैतुल जिले की मुलताई तहसील अन्तर्गत प्रभात पट्टन ब्लाक में एक 26 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव निवासी ग्राम शिवन पानी जो कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रभात पट्टन के सरकारी अस्पताल में भर्ती था। कल 03/04/2021 दिन शनिवार को उक्त कोरोना पॉजिटिव युवक की मृत्यु हो जाने के बाद स्वास्थ विभाग के अमले एवं युवक के परिवार वालो की मौजूदगी में युवक का अंतिम संस्कार प्रभात पट्टन के मोक्षधाम में किया गया।
मौके पर मौजूद ग्रामीणो ने बताया कि युवक की लाश जलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में ईंधन उपलब्ध नही कराया गया था। जिसके चलते युवक की लाश पूरी तरह नही जल पाई और शाम होने के कारण परिजन एवं प्रशासन मौके से चले गए। जब सुबह ग्रामीणों ने मोक्षधाम के पास अधजली लाश देखी तो सनसनी फैल गयी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वहां पर कुत्ते उस अधजली लाश को नोच रहे थे और उस लाश के टुकड़े लेकर भाग गए। कुछ कुत्ते तो प्रभात पट्टन के रहवासी इलाके में लाश के टुकड़े मुह में दबाए घुस गए। जैसे ही इस बारे में पूरी खबर लगी सनसनी फैल गयी।
मृत युवक के अंतिम संस्कार के समय मैं वहां मौजूद था, वह कोरोना पॉजिटिव था - डॉ आत्रे, बीएमओ प्रभात पट्टन
मौके पर मेरे सामने ही युवक का अंतिम संस्कार किया गया था - लाहौरिया, SI, चौकी प्रभारी प्रभात पट्टन।