Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

शाहपुर पुलिस ने पकड़ा अवैध मादक पदार्थ अफीम। शाहपुर के पास राजस्थानी ढाबे पर स्विफ्ट डिज़ायर कार से हो रही थी तस्करी।






शाहपुर पुलिस ने पकड़ा अवैध मादक पदार्थ( अफीम)  शाहपुर के पास राजस्थान ढाबा पर पकड़ा स्विफट डिजायर कार से । मुलताई में धरपकड़ के बाद भी नहीं बाज आ रहे तस्कर


845 ग्राम अफीम के साथ 53940 नगद पुलिस ने की जब्त


एक स्वफिट डिजायर कार, तोल कांटा, 2 मोबाइल भी किया जप्त।


शाहपुर विगत दिनों मुलताई में भारी मात्रा में अफीम की तस्करी करते हुए  अफीम तस्करओ को पकड़ा गया था मुलताई मे इतनी बड़ी कार्यवाही के बाद भी बैतूल जिले में अफीम तस्कर बाज नहीं आ रहे शनिवार को फिर शाहपुर पुलिस ने अफीम तस्करों का एक गिरोह को पकड़ा विस्तृत खबर इस प्रकार है रूपापुर पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई है श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन , तथा श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय शाहपुर के निर्देशानुसार विशेष अभियान के तहत दिनांक 03.04.2021 थाना शाहपुर की चौकी भौरा के प्रभारी उनि नीरज पाल को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुण्डी गेट के पास वीर तेजाजी राजस्थानी ढाबा का मालिक दिलीप सिह शेखावत व उसका साथी हिम्मतसिह जो कि राजस्थान से अवैध मादक पदार्थ अफीम लाकर स्थानीय लोगो को बेचता है , होली पर राजस्थान जाकर अवैध मादक पदार्थ अफीम बेचने के लिये लाया है , इस सूचना से उप निरीक्षक नीरज पाल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया एवं विधि अनुसार कार्यवाही कर हमराह स्टाफ और गवाहन के वीर तेजाजी ढावे पर पहुचे जहाँ पर ढावा मालिक दिलीप सिह शेख अपने साथी हिम्मत सिह के साथ उसकी स्विफट डिजायर कार RJ11CA1938 मे अवैध मादक पदार्थ लेकर ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था , दिलीप शेखावत की कार की डिग्गी से एक पारदर्शी थैली मे जिसमे काले व भूरे रंग का पदार्थ मिला जिसकी पहचान पर अफीम होना पाया गया , जो तौल करने पर 845 ग्राम अफीम पाई गई , एवं गाडी मे एक इलेक्ट्रानिक तौल कांटा एक नकदी 53940 रू . मिले आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट ( स्वापक औषधि और मनःप्रभारी पदार्थ अधिनियम 1985 ) का पाया जाने से आरोपी दिलीप सिह शेखावत पिता भोपालसिह शेखावत एवं हिम्मतसिह पिता उगमसिह दोना निवासी जिला नागोर राजस्थान , हाल- वीर तेजाजी राजस्थानी ढावा कुण्डी शाहपुर को गिर 0 किया गया । आरोपीगण के विरूद्व अप 0 क 0 191/2021 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है आरोपीगणो से 845 ग्राम अफीम , कीमती 90 हजार रू . , एक स्विफट डिजायर कार RJ11CA1938 कीमती 4 लाख रू . , नकदी 53940 रू . , इलेक्ट्रानिक तौल कांटा एवं दो मोबाईल कीमती 17 हजार रू . , कुल संपत्ति 560940 रू . की जप्ती हुई है । उक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक नीरज पाल , सउनि विनोद मालवीय , प्र 0 आर 0 रमेश , आरक्षक मोहित , आरक्षक नर्मदा , चालक आरक्षक नितिन , आरक्षक राहुल , आरक्षक सुरेश , की भूमिका सराहनीय रही है ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad