Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

लॉकडाउन होने के कारण शादी टली , अब करने पर मांग रहे दहेज में पल्सर बाइक और 1 लाख रु. आठनेर थाने में पीड़िता के पिता ने दिया आवेदन, पुलिस कर रही जांच।





आठनेर से हमदर्द न्यूज के लिए अनुप शिंदे की खबर 

 आठनेर। बेटी से सगाई कर पल्सर और 1 एक लाख रुपए दहेज में देने की मांग करने और न देने पर शादी से । इनकार करने वाले अमरावती के  एक परिवार के खिलाफ लड़की के 1 पिता ने आठनेर थाने में शिकायत की है।शिकायती आवेदन में वलनी गांव निवासी साहेबलाल पंडोले ने बताया उनकी बेटी की सगाई 22 फरवरी को सोनापुर जिला अमरावती निवासी बंडू पिता गणेश कारले के साथ हुई थी। इस दौरान सगाई का बड़ा कार्यक्रम भी हुआ


बंडू को सोने की चेन व अन्य सामग्री भेंट स्वरूप दी गई थी। सगाई में ही शादी 4 जून 2021 में होना तय हुआ था। इस दौरान मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगने के कारण शादी का कार्यक्रम निरस्त हो गया और मामला आगे बढ़ा दिया गया। अब अनलॉक होने और शादी की परमिशन होने पर वे 20 जून को शादी की चर्चा करने गांव के अन्य लोगों के साथ सोनापुर गांव बंडू पिता गणेश कारले घर गए थे। इस दौरान लड़के व उनके परिवार के लोगों ने दहेज में एक लाख रुपए और पल्सर देने की मांग रख दी और नहीं देने पर शादी करने से इनकार कर दिया।

उन्होंने बताया वह एक छोटे किसान हैं। शादी से इनकार कर देने से सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस

पहुंची है। उन्होंने दहेज की मांग कर शादी से इनकार करने और प्रताड़ित करने वाले युवक और परिवार पर उचित कार्रवाई की मांग की।

इधर अमरावती निवासी बंडू के काका के लड़के विलास कारले ने फोन पर बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। लड़के ने अगले साल शादी करने का बोला था, लेकिन लड़की पक्ष के लोग राजी न होकर नाराज हो गए। गांव आने पर भी वे नाराजगी जता रहे थे। बाद में फोन लगाने पर भी कोई चर्चा उनके द्वारा नहीं की गई। दहेज मांगे जैसी कोई बात नहीं है। परिवार ने कोई मांग नहीं की है। उधर आठनेर थाना पुलिस का कहना है कि आवेदन मिला है। इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad