Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

आठनेर तहसील क्षेत्र में एडीएम ने किया वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण। सोशल डिस्टेंस बनाने के निर्देश दिए।

Athner humdard hindi news latest update.

ADM inspected vaccination centers in Athner tehsil area.  Instructions were given to create social distance.



आठनेर से हमदर्द न्यूज के लिए अनूप शिंदे किं ख़बर

आठनेर।  एडीएम जेपी सचान के द्वारा आठनेर तहसील क्षेत्र में  23 जून  को साम के समय कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। एडीएम श्री सचान द्वारा आठनेर नगर, सातनेर, बोथी व बाकुड़ के वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार अंतोनिया इक्का ने बताया कि जिस तरह से जिला प्रशासन से निर्देश और कोविड वैक्सीनेशन को सफल बनाने और आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन लगाने के लिए जो जन जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है उससे वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगाने के लिए लोगों की लंबी कतार लग रही है । जनपद सीएमओ द्वारा भी निरंतर वार्डों और लोगों से मिलकर वैक्सीन लगाने की अपील भी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार अंतोनिया इक्का, नगर परिषद के सीएमओ सुधाकर कुबड़े, बीएमओ डॉ. ऋषि माहौर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad