तहसीलदार व सीएमओ ने किया नगर का भ्रमण कहा सभी दुकानदार वैक्सीन लगवाए
आठनेर से हमदर्द न्यूज़ के लिए अनूप शिंदे की खबर
आठनेर ।नगर के प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार
अंतोनिया इक्का व सीएमओ सुधाकर कुबड़े ने शुक्रवार को नगर का भ्रमण किया इस दौरान दुकान संचालको से मास्क व टिके की अपील करि कोविड 19 के कड़ाई से पालन करने को कहा साथ ही दुकान संचालक द्वारा ग्राहको से मास्क व टिकाकरण का फ़ायदा उठाने की बात कही ज्ञात हो कि आठनेर के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जीससे कोरोनावायरस संक्रमण के दर में कमी आई है और लोगों में वैक्सीनेशन कार्य को लेकर लोगों जागरूकता आई है