Latest update Bhainsdehi Humdard News hindi
कोरोना वेक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रही महिलाओ की टोली।
भैसदेही। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड भैंसदेही जिला बैतूल मध्य प्रदेश के विकास कुमरे ब्लॉक समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के नेतृत्व में मैं कोरोना वालेंटियर श्रीमती अनीता बारपेटे द्वारा ग्राम चिचोलीढाना में महिलाओं की टोली के साथ घरो घर जाकर वैक्सीनेशन टीका लगाने के लिए पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है साथ ही में कोरोना वालेंटियर दुर्गादास डोंगरे जी के द्वारा भी ग्राम सारण्डी में घरो-घर जाकर पीले चावल देकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है यह कार्य जारी हैं।
Group of women making aware to get corona vaccine.
Bhainsdehi. Under the leadership of Madhya Pradesh Jan Abhiyan Parishad, Madhya Pradesh Jan Abhiyan Parishad Development Block Bhainsdehi District Betul, Madhya Pradesh Vikas Kumre Block Coordinator, I was invited by Corona Volunteer Smt. Along with this, people are being motivated for vaccination by giving yellow rice from door to door in village Sarandi by Corona Volunteer Durgadas Dongre ji.