100% vaccination is being accomplished with the efforts of Corona volunteers.
आमला से हमदर्द न्यूज़ के लिए नितेश साहू की खबर
आमला। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड आमला जिला बैतूल ब्लॉक समन्वयक के नेतृत्व में आज 24.07.2021 मे टिकाकरण केन्द्र आमला में वैक्सीनेशन का कार्य हुआ जिसमें कोरोना वालिटियर नितेश साहू, श्ररवन सिसोदिया, महावीर सिसोदिया, अरविन्द पाटनकर, निखिल पाटनकर द्वारा वैक्सीन सेंटर में पंजीयन कराने में मदद की एवं लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने और ज्यादा से ज्यादा टीका लगाने की पहल की पहला डोज व दूसरा डोज पूर्ण हुआ यह कार्य निरंतर जारी है।