On the suspicion of witchcraft, only two friends killed their friend. The dead body was thrown near the crematorium in a nude state, both arrested.
छिंदवाड़ा में युवक की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस के मुताबिक युवक के दो दोस्तों ने जादू टोने और अनैतिक कृत्य के शक में प्रदीप की हत्या की थी और उसका शव नग्न अवस्था में श्मशान के पास फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुंडीपुरा थाना के भानादेही में 21 जुलाई को 23 साल के प्रदीप यादव का शव मिला था।
17 जुलाई को लापता हुआ था युवक
17 जुलाई को घर से लापता प्रदीप यादव का शव 21 जुलाई की सुबह भानादेही मोक्ष धाम (श्मशान) के पास मिला था। वह नग्न हालत में था। उसके कपड़े और चप्पल अलग-अलग स्थानों पर मिले थे। युवक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले थे। इसके बाद पुलिस ने प्रदीप कि कुछ करीबियों से पूछताछ की थी, इसके बाद मामले का खुलासा हो पाया।
दोस्त ही निकले हत्यारे
पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रदीप के दोस्त 21 साल के प्रमोद उर्फ बंटी अहके और 25 साल के नेमेन्द्र परतेती को पूछताछ के आधार पर पकड़ा था। पूछताछ में प्रमोद ने बताया कि प्रदीप पर जादू टोने का संदेह था और उसके अनैतिक कृत्य से वह परेशान था।
जिसके कारण 17 जुलाई को उसने योजनाबद्ध तरीके से प्रदीप को श्मशान के समीप बुलाया और अपने साथी नेमेन्द्र के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। हत्या के बाद उन्होंने मक्के के खेत से लगे नाले में शव फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 302, 201, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।