Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

ब्रेकिंग न्यूज़- भानु ठाकुर के बड़े का लिखा सुसाइड नोट पुलिस को मिला। भानु द्वारा बनाए गए वीडियो के वायरल होने से था परेशान। देखें पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा वीडियो

BREAKING NEWS - Police found a suicide note written by Bhanu Thakur's elder brother Nagesh Thakur, before the society, Nagesh was upset due to the video made by Bhanu going viral, see what the Superintendent of Police said in the video







✍बैतूल से नितिन अग्रवाल के साथ आमला से दिलीप चौकीकर की रिपोर्ट

एक ही मामले में 2 दिन में 5 वी मौत से आमला क्षेत्र में दहशत का माहौल


भानु ठाकुर के बड़े भाई नागेश ठाकुर का लिखा सुसाइड नोट पुलिस को मिला सोसाइट से पहले भानु द्वारा बनाए गए वीडियो के वायरल होने से था परेशान नागेश, देखें पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा वीडियो।


बैतूल आमला शनिवार के दिन हुए आमला गोलीकांड के मुख्य  भानु ठाकुर के बड़े भाई नागेश ठाकुर आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था जो पुलिस को मिल गया है बैतूल से बैतूल जिला पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गई है बैतूल पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सुसाइड नोट हमें मिल गया है नागेश ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके भाई भानु ठाकुर ने जो वीडियो बनाया था उसके अत्यधिक वायरल होने से वह बहुत अधिक दुखी है तथा उसके छोटे भाई के मृत्यु के कारण भी वह बहुत अधिक दुखी है साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह भानु ठाकुर का बड़ा भाई था जिसकी उम्र 28 वर्ष बताई गई है और यह चाय की दुकान चलाता था साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एफएसएल टीम बैतूल से घटनास्थल पर पहुंच गई है बारीकी से जांच की जा रही है ।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad