Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक पूनम साहू सहित दर्जनों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल।

Dozens of workers including former district convener of Bajrang Dal Poonam Sahu joined the Congress.


✍️ Kuldeep pahade 


मुलताई। पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखदेव पांसे की कार्यप्रणाली से जहां हर व्यक्ति नगर में विधायक पांसे के द्वारा किये हुए कार्य चाहे जनहित का हो या नगर हित का हर सुख-दुख में जनता के साथ जनता के कदम से कदम मिलाते हुए हमेशा दल गत भावना से उपर उठकर अपना कर्तव्य मानते हुए हमेशा कार्य करते हैं उसी से प्रेरित होकर आज विधायक कार्यालय मुलताई में आकर स्व प्रेरणा से विधायक पांसे के बताये हुए मार्ग पर और कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति के अनुसार कार्य करने के लिए तथा भाजपा सरकार के राज में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चूकि है पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी, घरेलू सामग्री तथा कृषि यंत्रों पर अनाप-शनाप टैक्स, कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, बढ़ती बेरोजगारी, पूरे देश में व्यापार बंद होने की कगार पर है युवा, व्यापारी, किसान, मजदूर सभी वर्ग परेशान है। भाजपा की कथनी और करनी में अंतर के कारण आज पूर्व बजरंग दल जिला संयोजक पूनम साहू, श्यामा कुरवाड़े, दीपक साहू, भूरा मालवीय, दिनेश साहू, पवन करदाते, कमलदास नागले, मुकेश साहू, धनराज साहू, पवन साहू, दीपक दियावार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विधायक सुखदेव पांसे के नेतृत्व में कार्य करने का संकल्प लिया और भविष्य में कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से आम जनता के हर सुख-दुख में उनके संघर्ष में खड़े रहने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad