Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

Big Breaking News- हिमाचल के भागसुनाग में बादल फटने से तबाही, गाड़ियां बहीं, नदिया उफान पर |

Devastation due to cloudburst in Himachal's Bhagsunag, vehicles washed away, river in spate.





देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का कहर देखने को मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों में हो रही जोरदार बारिश से हालात खराब हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले में बादल फटने (Cloud burst) के कारण जमकर तबाही हुई. यहां भागसुनाग (Bhagsu Nag) से सामने आई तस्वीरें बयां कर रही हैं कि कैसे पानी के तेज़ बहाव में गाड़ियां बहकर निकल रही हैं.

सोशल मीडिया पर भागसुनाग का ये वीडियो तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पानी के तेज़ बहाव में गाड़ियां बहकर आ रही हैं. लोग सड़क के किनारे खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं और खुद को पानी के तेज़ बहाव से बचाने की कोशिश में जुटे हैं.

अचानक बादल फट जाने के कारण यहां पर नदियों में पानी ज्यादा हो गया है और बहाव तेज़ होने के कारण नदियां उफान पर हैं. ऐसे में नदियों के आसपास बसे सभी गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

दरअसल, बादल फटने के बाद जब यहां पर पानी का बहाव तेज़ हुआ तो पास में बहने वाले नाला भी उफान पर आ गया. इसी के पास मौजूद एक पार्किंग में खड़ी दर्जनों गाड़ियों पर इसका असर दिखा और सभी गाड़ियां देखते ही देखते पानी के तेज़ बहाव में बहने लगीं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad