Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

कोरोना वार्ड में लगी भीषण आग, 52 मरीजों की जलकर मौत, 22 लोग बुरी तरह झुलसे।

Iraq Covid Ward Fire: Fierce fire in Corona ward, 52 patients burnt to death, 22 people badly scorched






इराक (Iraq) में स्थित एक अस्पताल के कोरोनावायरस आइसोलेशन वार्ड (Coronavirus Isolation Ward) में लगी आग (Fire) के चलते कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई. पिछले तीन महीनों में कोविड-19 वार्ड में आग लगने की ये दूसरी घटना है. सोमवार देर रात देश के दक्षिणी शहर नसीरिया (Nasiriya) के अल-हुसैन अस्पताल (Al-Hussein hospital) में आग लग गई और नागरिक सुरक्षा टीमों ने आग पर काबू पाया. स्वास्थ्य निदेशालय के एक मेडिकल सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, आग लगने का मुख्य कारण ऑक्सीजन टैंकों का विस्फोट था.


स्थानीय हेल्थ अथॉरिटी के प्रवक्ता हैदर अल-जामिली ने मंगलवार सुबह बताया कि 52 लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 22 लोग आग की वजह से झुलस गए हैं. आग ने पूरे कोविड वार्ड में जबरदस्त तबाही मचाई है. उन्होंने कहा, पीड़ितों की मौत जलने की वजह से हुई है और बाकी के लोगों को ढूंढ़ने का काम जारी है. अल-जामिली ने कहा कि इस बात का डर भी बना हुआ है कि अभी भी बिल्डिंग के भीतर कई लोग फंसे हुए हो सकते हैं. इस वार्ड में 70 बेड्स थे. हेल्थ सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बहुत से मरीज अभी लापता हैं. मृतकों में दो हेल्थ वर्कर्स भी शामिल हैं.



घने धुएं के चलते बचाव कार्य में हो रही है देरी
नसीरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल में तलाशी अभियान जारी है, लेकिन घने धुएं के कारण कुछ जले हुए वार्डों में प्रवेश करना मुश्किल हो रहा है. सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के भीतर से धुएं का घना बादल निकल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ितों के परिवार और स्थानीय निवासी अस्पताल की ओर भागे. बड़ी संख्या में लोगों को नसीरिया की सड़कों पर देखा जा सकता था. लोगों में इस घटना के बाद से काफी गुस्सा है. पीड़ितों के रिश्तेदारों ने पुलिस से झड़प की और पुलिस की दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.



पीएम मुस्तफा अल-कादीमी ने बुलाई आपात बैठक
इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कादीमी (Mustafa al-Kadhimi) ने धी कर (Dhi Qar) प्रांत में आपातकाल का ऐलान कर दिया है. नसीरिया इस प्रांत की राजधानी है. अल-कदीमी ने कहा कि उनका कार्यालय घटना के कारणों और नतीजों पर चर्चा करने के लिए एक आपातकालीन बैठक कर रहा है. इससे पहले, अप्रैल में राजधानी बगदाद के एक कोविड अस्पताल में आग लग गई. इस घटना में 82 लोगों की मौत हो गई, जबकि 110 लोग घायल हो गए. बता दें कि इराक में अभी तक कोरोनावायरस के 14 लाख मामले सामने आए हैं, जबकि 17 हजार लोगों की मौत हुई है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad