Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

रिश्वत लेते हुए महिला पटवारी गिरफ्तार, घर पर ले रही थीं रिश्वत की दूसरी किस्त। लोकायुक्त की कार्यवाही।

Woman Patwari arrested while taking bribe, was taking second installment of bribe at home. Lokayukta proceedings.




मध्य प्रदेश -  लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए महिला पटवारी को किया गिरफ्तार, घर पर ले रही थीं रिश्वत की दूसरी किस्त

किसान 5 हजार रुपए महिला पटवारी को दे चुका था. रिश्वत की आखिरी किस्त देने पर किसान को महिला पटवारी ने घर बुलाया था।


रतलाम। ( ई न्यूज़ ) मध्य प्रदेश के रतलाम में एक महिला पटवारी को रिश्वत लेना भारी पड़ गया. उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने एक महिला पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथो पकड़ा है. महिला पटवारी का नाम रचना गुप्ता बताया जा रहा है. पटवारी अपने घर में रिश्वत ले रही थी।


महिला पटवारी रचना गुप्ता को लोकायुक्त की टीम ने टेलीफोन नगर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है. जो पावती बनाने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की थी. किस्त के रूप में किसान ने पटवारी को 5 हजार रुपए थमाया और इशारा पाते ही लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ लिया।


लोकायुक्त इंस्पेक्टर बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि रतलाम के पलसोड़ी गांव के किसान गोपाल गुर्जर ने जमीन के बंटवारे के बाद पावती बनाने के लिए पटवारी से संपर्क किया था. जिस पर पटवारी ने पावती बनाने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी. जिसमें से किसान ने 5 हजार रुपए महिला पटवारी को दे चुका था. रिश्वत की आखिरी किस्त देने पर किसान को महिला पटवारी ने घर बुलाया था. जहां रुपए लेते ही महिला पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया. लोकायुक्त उज्जैन पुलिस ने महिला पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है.

गौरतलब है कि जिले में एक महीने के अंदर लोकायुक्त की टीम ने दूसरी बार कार्रवाई की है. इसके पहले लोकायुक्त ने होमगार्ड के एएसआई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad