Humdard latest hindi news updates chhindwara.
Due to continuous rain for 24 hours, the river drain was in spate, swayed and the road was uprooted.
हमदर्द न्यूज के लिए छिंदवाड़ा से राजा (राजकुमार) नंदवंशी की खबर
छिंदवाड़ा। जिला मे लगातार 2 दिनों से क्षेत्र में हो रही निरंतर वर्षा के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है । हालांकि वर्षा के चलते किसानों के चेहरे खिल गए हैं निरंतर हो रही वर्षा के चलते नदी नाले उफान पर है, कहीं कहीं बारिस के कारण रप्टे और रोड टूट जाने से पूरी तरह से आवागमन ठप्प है क्षेत्र की प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं में जल आवक प्रारंभ हो गई है, भैसाई नदी अपनी पूरी क्षमता से गंतव्य की ओर बढ़ रही है। नवेगाव से 10 किलोमीटर दूर पर स्थित घानाउमरी ग्राम के पास भैसाई नदी पर बनी पुलिया के ऊपर से पानी के बहाव के कारण पूरे दिन आवागमन बाधित रहा।