Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

माँ ताप्ती जन्मोत्सव की आप सभी पाठकों को हार्दिक बधाई। देखिए इस तरह से मनाया जा रहा है आज माँ ताप्ती जन्मोत्सव।

Hearty congratulations to all of you readers on the occasion of Mother Tapti's birthday. See, this is how Mother Tapti's birth anniversary is being celebrated today.

माँ ताप्ती जन्मोत्सव की आप सभी पाठकों को हार्दिक बधाई। देखिए इस तरह से मनाया जा रहा है आज माँ ताप्ती जन्मोत्सव।



मुलताई। माँ ताप्ती के जन्मोत्सव पर आज 16 जुलाई 2021 दिन शुक्रवार को पूरा शहर दुल्हन की तरह सज कर तैयार है, इस बार न सिर्फ मुलताई शहर आस पास करीब 100 से ज्यादा गांव भी माँ ताप्ती का जन्मोत्सव मनाने के लिए तैयारी पूरी कर चुके है। वैसे तो विभिन्न संगठनों द्वारा लगातार विगत एक सप्ताह से भी ज्यादा समय से विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। वहीं पर आम जन और माँ ताप्ती के अनन्य भक्त भी अपने अपने तरह से माँ ताप्ती का जन्मोत्सव मनाने के लिए तैयार है। 

       फिलहाल इस वर्ष विगत वर्ष की भांति कोरोना प्रोटोकॉल का चलते बिना भीड़ भाड़ के जन्मोत्सव मनाया जाने के शासन के आदेश हुए है, लेकिन पिछली बार भी नियमो पर आस्था भारी दिखाई दी थी और इस बार भी आस्था के हर्ष उल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस हेतु प्रशासन में भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है और अपनी व्यवस्था चाक चौबंद करते हुए बड़े वाहनों का नगर से गुजरना प्रतिबंधित कर दिया है। दो पहिया वाहनों को भी सरोवर से दूर ही पार्किंग स्थान बना कर रुकवा दिया जा रहा है। 

        हमदर्द न्यूज़ के सभी पाठकों और माँ ताप्ती के सभी भक्तों को माँ ताप्ती के जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई। आप सभी पर माँ ताप्ती का आशीर्वाद बना रहे। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad