Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

कोरोना वालिंटियर्स की प्रेरणा से ग्रामीणजन उत्साहित होकर लगवा रहे हैं वैक्सीन

Inspired by Corona Volunteers
Villagers are getting excited and getting the vaccine



आमला से हमदर्द न्यूज़ के लिए नितेश साहू की खबर



कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम का एकमात्र उपाय  कोविड-19 वैक्सीनेशन होने को जिले में म.प्र.जन अभियान परिषद के पंजीकृत कोरोना वॉलिंटियर्स बड़े उत्साह और सेवाभाव से आम जन को कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के विकासखंड आमला के ग्राम डंगरिया में  कोरोना वालिंटियर्स के रूप में पूर्ण निष्ठा से ग्रामवासियों को टीकाकरण के लिये प्रेरित कर रहे हैं तथा वैक्सीनेशन महा अभियान में ग्रामीण जनों को वैक्सीनेशन सेंटर पर ले जाकर उनका टीकाकरण करवा रहे हैं । कोरोना वॉलिंटियर्स की प्रेरणा से ग्रामीण जन उत्साहित होकर अब वैक्सीन लगवा रहे हैं तथा अभी तक 250 लोग कोरोना वॉलिंटियर्स के साथ में वैक्सीन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा चुके हैं । इन पंजीकृत कोरोना वॉलिंटियर्स द्वारा किये जा रहे कार्यों की सर्वत्र सराहना की जा रही है।    


        मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर म.प्र.जन अभियान परिषद के माध्यम से जिले के विकासखंड आमला के विकासखंड समन्वयक श्री अरविंद माथनकर  व कोरोना वॉलिंटियर्स हरिनारायण चोरसिया  द्वारा ग्रामीण जनों को समझाईश दी जा रही है कि वैक्सीन लगाने के बाद भी लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतें। कोरोना की तीसरी लहर को रोकना जरूरी है और यह तभी संभव है जब हम स्वयं व अपने परिवार के सभी सदस्यों को प्राथमिकता के साथ वैक्सीन लगवाए । इसके लिये लोगों को मास्क का उपयोग, सैनिटाइजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंशिग का ध्यान रखना व रखवाना होगा। छोटी-मोटी शारीरिक समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना होगा तथा सभी को सहपरिवार वैक्सीन लगवाने के लिए संकल्प के साथ प्रेरित करना होगा तभी हम अपने ग्रामों को कोरोना के संकमण से बचा सकते हैं। कोरोना वालिंटियर्स ग्रामीणजनों को मास्क लगाने के लिये भी प्रेरित कर रहे है और  मास्क नि:शुल्क वितरित कर चुके हैं। कोरोना वालिंटियर्स वैक्सीन सेंटर पर भीड़ को नियंत्रित करने का कार्य भी कर रहे है तथा लोगों के बैठने  की व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं जिससे अपनी बारी आने पर लोक सहजता से वैक्सीन लगवा पा रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad