Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने आदीवासी सामाजिक संघटन ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Tribal Social Association submitted a memorandum to the Governor declaring August 9 as a holiday on World Indigenous Day


आठनेर से हमदर्द न्यूज़ के लिए अनूप शिंदे की खबर।

आठनेर। ब्लाक के सभी आदिवासी सामाजिक संघटन, आकास संघटन के प्रमुखों द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने के विषय में आठनेर तहसीलदार  व  थाना प्रभारी को

राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि प्रति वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सम्पूर्ण विश्व में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाए जाने की घोषणा दिसम्बर 1994 में की गई थी। इस दिवस को संपूर्ण आदिवासी अपनी संस्कृति, रीति-रिवाज परम्पराओं और संविधानिक अधिकारों को संरक्षित करने हेतु उत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाते है।


इस पर संघटन के ब्लाक अध्यक्ष धनराज उइके ने बताया कि इस पूर्व की सरकार ने इस दिन को विश्व आदिवासी दिवस और प्रदेश में अवकाश की घोषणा की गई थी, जिससे कि समाज से जुड़ा हर कोई जन इसको उत्सव के रूप में मना सकेगा, किन्तु वर्तमान सरकार द्वारा इस दिन को अवकाश घोषित नहीं किए जाने से समाज के ऐसे लोग जो कि शासकीय सेवा में है। वह अवकाश नहीं होने से इस उत्सव में परिवार के साथ व समाज के साथ शामिल नहीं हो पाते है। इसलिए क्षेत्रीय आदिवासी समाज संगठन द्वारा यह राज्यपाल के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर 9 अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित करने का निवेदन किया।


इस अवसर पर आठनेर ब्लाक जनपद अध्यक्ष रामचरण इरपाचे, सुभाष धुर्वे, प्रोफेसर जामवंत सिंग कुमरे, डॉ. प्रशांत अहातकर, जयचंद सरयाम, सुभाष उइके व अन्य सामाजिक जन शामिल रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad