Maa Tapti Janmotsav program concluded with the honor of journalists, taking the pledge to protect culture, nature and nature.
मुलताई। माँ ताप्ती की पावन नगरी में 16 जुलाई को माँ ताप्ती का जन्मोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, अभी ने अपने अपने तरीके से बेहतर से बेहतर कार्य करने का प्रयास किया, इसी में माँ ताप्ती उद्गम स्थल समिति ने एक सप्ताह तक जन्मोत्सव निमित्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें नगर सहित आस पास के 100 से ज्यादा गांव में इन आयोजनों को एक साथ किया गया।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर बुधवार को समिति ने पुनः प्रेसवार्ता आयोजित कर सभी सहयोगी साथियो सहित सभी पत्रकारो का आभार मानते हुए सभु पत्रकार साथियो को तिलक लगाकर श्रीफल और रुमाल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति की ओर से बताया गया कि विगत 6 वर्षों से लगातार ताप्ती जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है लेकिंन विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। वहीं इस बार 105 गांव में माँ ताप्ती जल घरों तक पहुचाया गया, करीब 16 हजार घरों में कलश स्थापना हुई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रो में ताप्ती तट वाले गांव में ताप्ती नदी के किनारे विशेष तौर पर बीजारोपण और पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। गौ पूजन और कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया गया।
समिति की ओर से बताया गया कि यह जन्मोत्सव सप्ताह को यही विराम दे रहे है लेकिन जो कार्य इस जन्मोत्सव सप्ताह के दौरान किए गए उन्हें लगातार जारी रखा जाएगा। संस्कार, संस्कृति और प्रकृति के लिए आगामी समय मे गौ संवर्धन, गौ संरक्षण, गौ समाधि, वृक्षारोपण, सामाजिक समरसता आदि विषयों पर लगातार कार्य किए जाएंगे।