Elderly couple celebrated their first birthday in 92nd year
मुलताई- बरई निवासी रिटायर्ड शिक्षक श्री शंकरराव शेटे के परिवार के सदस्यों ने एवं गाँव के बुजुर्गों ने 92 साल पूर्ण होने पर केक काटकर जन्म दिन मनाया | बताया जाता है कि शंकरराव शेटे सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं | हमेशा लोगों के प्रति ततपर खड़े रहते हैं | परिवार में आज सभी ने उत्साह के साथ शंकरराव शेटे का जन्म दिन मनाया एवं सभी ने लम्बी उम्र की कामनाएं की | जिसमें परिवार के सभी सदस्य एवं गाँव मोहल्ले के सदस्य मौजूद रहे |