The speeding pickup hit the bike. Tragic death of 2 people
आठनेर से हमदर्द न्यूज़ के लिए अनूप शिंदे की खबर।
आठनेर। थाना क्षेत्र के ग्राम गेहूंबारसा - वालखेड़ा मार्ग पर आज सुबह महाराष्ट्र की एक पिकअप की चपेट में आने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आठनेर थाना के कार्यवाहक उप निरीक्षक कमलेश रघुवंशी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र का पिकअप वाहन मजदूरों को लेकर गेहूंबारसा गांव की ओर जा रहा था।
इसी बीच मोटर साइकिल सवार 2 लोगों को चपेट में लेकर कुचल दिया। मृतक गेहूंबारसा निवासी शंभू वाघमारे (45) और रजापुर निवासी जगत (35) हैं। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर मृतकों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। आठनेर पुलिस मामले की जांच कर रही है