Plantation done in Police Station premises under One Tree One Initiative campaign of Anusaya Seva Sangathan.
थाना प्रभारी ने कहा इनसे अन्य लोगो ने भी प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए एवं उन पौधों को पालने का संकल्प ले। अनुसया सेवा संगठन के अध्यक्ष कृष्णा साहू ने बताया कि संगठन द्वारा विगत कई वर्षों से लोगो के घर शुभ कार्य मे पौधे भेट कर रोपित करवाया जा रहा है और जिस व्यक्ति को संगठन द्वारा शुभ कार्यों पर पौधा भेट किया जाता हैं उस पौधे को आगामी शुभ अवसर पर उस पौधे की जानकारी लेने उनके निवास स्थान पर संगठन के सदस्य पहुचकर पौधे की जानकारी एकत्रित करते हैं साथ ही संगठन द्वारा शुभ कार्य पर जिस व्यक्ति को पौधे भेट किया जाता हैं उन्हें आने वाले शुभ अवसर पर एक पौधा रोपित करने व अन्य लोगो को उनके तरफ से कम से कम 5 पौधे अन्य लोगों को भेट करने व रोपित करने का संकल्प दिलाया जाता है संगठन की पहल पर अब क्षेत्र एवं आसपास सभी लोग शुभ कार्यों में संगठन से प्रेणा लेकर स्वंय के द्वारा वृक्षारोपण करने लगे हैं संगठन सभी से निवेदन करता है कि हर कोई शुभ कार्य में पौधे अवश्य लगाय एवं अन्य को प्रेरित करे इस पौधा रोपण में अनुसया सेवा संगठन के सदस्य कृष्णा साहू, चंद्रशेखर साहू, प्रवीण जैन, महेश खत्री, कपिल साहू, संदिप तारे, राजेश साहू, दिनेश हरफोड़े, शिवा पवार, अखिलेश साहू, गुलशन वाघमारे, रितेश साहू, अभिषेक बचले,रितिक जोशी,पवन साहू,उपस्थित हुए