Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

अनुसया सेवा संगठन की एक वृक्ष एक पहल अभियान के तहत पुलिस थाना परिसर में किया पौधरोपण।

Plantation done in Police Station premises under One Tree One Initiative campaign of Anusaya Seva Sangathan.




✍️ Kuldeep pahade

मुलताई। पर्यावरण माह के तहत अनुसया सेवा संगठन द्वारा सोमवार को मुलताई पुलिस थाना के नवनिर्मित भवन के आस पास वृक्षारोपण किया जिसमें मुलताई थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी  एवं स्टॉप ने उपस्थित होकर संगठन के सदस्यों के साथ फलदार,छायादार व औषधीय पौधों का रोपण अनुसया सेवा संगठन के सदस्यों के साथ किया। साथ ही थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी एवं स्टॉफ S.I राजपुत सर,S.I मदानी,S.I रघुवंशी, प्रधान आरक्षक कोल्हे, सुनीता पवार मिथिलेश उईके,अविनेश,गोपाल पवार, द्वारा उन पौधों को पालने का संकल्प लिया गया व थाना प्रभारी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए अनुसया सेवा संगठन द्वारा जो शुभ कार्यो पर पौधा रोपण नगर सहित पूरे क्षेत्र में कराया जाता हैं वह बहुत सराहनीय कार्य हैं व संगठन द्वारा निरंतर कोरोना महामारी में हुई आक्सीजन की कमी को देखते हुए जो पर्यावरण माह के तहत 2100 पौधे लगाने का जो अभियान चलाया गया वह नगर वासियो के लिए बहुत ही काबिल ए तारीफ है।

           थाना प्रभारी ने कहा इनसे अन्य लोगो ने भी प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए एवं उन पौधों को पालने का संकल्प ले। अनुसया सेवा संगठन के अध्यक्ष कृष्णा साहू ने बताया कि संगठन द्वारा विगत कई वर्षों से लोगो के घर शुभ कार्य मे पौधे भेट कर रोपित करवाया जा रहा है और जिस व्यक्ति को संगठन द्वारा शुभ कार्यों पर पौधा भेट किया जाता हैं उस पौधे को आगामी शुभ अवसर पर उस पौधे की जानकारी लेने उनके निवास स्थान पर  संगठन के सदस्य पहुचकर पौधे की जानकारी एकत्रित करते हैं साथ ही संगठन द्वारा शुभ कार्य पर जिस व्यक्ति को पौधे भेट किया जाता हैं उन्हें आने वाले शुभ अवसर पर एक पौधा रोपित करने व अन्य लोगो को उनके तरफ से कम से कम 5 पौधे अन्य लोगों को भेट करने व रोपित करने का संकल्प दिलाया जाता है संगठन की पहल पर अब क्षेत्र एवं आसपास सभी लोग शुभ कार्यों में संगठन से प्रेणा लेकर स्वंय के द्वारा वृक्षारोपण करने लगे हैं संगठन सभी से निवेदन करता है कि हर कोई शुभ कार्य में पौधे अवश्य लगाय एवं अन्य को प्रेरित करे इस पौधा रोपण में अनुसया सेवा संगठन के सदस्य कृष्णा साहू, चंद्रशेखर साहू, प्रवीण जैन, महेश खत्री, कपिल साहू, संदिप तारे, राजेश साहू, दिनेश हरफोड़े, शिवा पवार, अखिलेश साहू, गुलशन वाघमारे, रितेश साहू, अभिषेक बचले,रितिक जोशी,पवन साहू,उपस्थित हुए

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad