Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

बेटी से मिलने आए उसके प्रेमी की हत्या कर नाले में फैंका शव। पिता पुत्र ने कुबूला अपना जुर्म, दोनों गिरफ्तार।

Humdard latest hindi news updates amla betul

The dead body was thrown in the drain after killing her lover who came to meet the daughter. Father son confessed his crime, both arrested.





लाखापुर मे दिनांक 17.07.21 की दरमियानी रात हुए अंधेकत्ल का आमला पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर खुलासा 


दिनांक 18.07.21 को 100 डायल पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लाखापुर मे वीड़ नाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला उक्त सूचना तस्दीक कर मौके पर पहुचने पर ज्ञात हुआ कि ग्राम मोरडोंगरी मे संतु उईके के खेत के पास स्थित बीड़ नाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है , . उक्त सूचना पर तत्परता से आमला पुलिस द्वारा मौके की कार्यवाही कर मृतक की पहचान की गयी जो वस स्टैंड आमला निवासी सूरज पिता इलु उर्फ अशोक काछेवार उम्र 20 साल का होना पाया गया । जिसकी मृत्यु पर थाना आमला मे मर्ग पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 





           प्रकरण में अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल के निर्देशन में तत्काल टीम का गठन किया जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी की गयी । इसी तारतम्य में घटना स्थल का निरीक्षण व घटना की तस्दीक और गांव वासियों से पूछताछ में यह तथ्य सामने आये कि दिनांक 17.07.21 की रात मे गाँव मे आमला का एक लड़का उसके मित्र के साथ ग्राम लाखापुर मे महिला मित्र से मिलने आया था और मिलने के बाद वापस आमला को जा रहा था जो महिला मित्र के परिजन उसके पिता किशोरी उईके पिता इमरत उईके उम्र 40 साल नि- ग्राम लाखापुर एवं अपचारी बालक के द्वारा देखने पर उन.दोनों लड़को का पीछा कर उनकी गाड़ी मे टक्कर मारी इन तथ्यों के आधार पर संदेही आरोपी किशोरी पिता इमरत उईके उम्र 40 सालं निवासी ग्राम लाखापुर एवं एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर पूछताछ दौरान यह तथ्य सामने आये कि संदेही किशोरी की लडकी से मिलने उसका मित्र आमला से अपनी स्कूटी से लाखापुर गांव आया था जिससे मिलने किशोरी की लडकी गांव के पास मंदिर तरफ गयी थी और लौटकर वापस अपने घर आ रही थी तभी किशोरी और उसके लडके ने घर में लडकी को न पाकर घर के ईधर उधर लडकी की तलाश की जो गांव के मंदिर के पास मृतक और उसके दोस्त के साथ स्कूटी पर बैठी हुई दिखी तो किशोरी और उसका बेटा अपनी मोटर साईकिल पर थे जिन्होने उन दोनो लडको का पीछा करते हुए उनकी स्कूटी को टक्कर मारी जिससे दोनों लड़के रोड किनारे ढलान में गिर गए और भागे जिसमे से एक लड़के को संतु उईके के खेत के पास बीड़ नाला किनारे किशोरी उईके एवं अपचारी बालक द्वारा घेरकर उसके साथ कुल्हाड़ी एवं डंडे से मारपीट की जिससे मृतक के सर पर कंधे पर , वाईटल पार्ट पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी जिस पर आरोपी किशोरी उईके एवं अपचारी बालक के विरुद्ध हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । प्रकरण मे हत्या के आरोपी किशोरी पिता इमरत उईके उम्र 40 साल निवासी ग्राम लाखापुर एवं एक अपचारी बालक को गिरफतार किया गया है ।


मुलताई एसडीओपी सुश्री नम्रता सोंधिया


           उपरोक्त अंधे कत्ल के खुलासे में थाना प्रभारी आमला सुनील लाटा . उनि उत्तम मरतकार , सउनि पंचम उइके , प्र 0 आर 0 अनंतराम लोधी , प्र 0 आर 0 दिलीप झरबडे , प्र 0 आर 0 बलराम सरेयाम , प्र 0 आर 0 मनोज डेहरिया , प्र ० आर ० विनय जैसवाल , प्र 0 आर 0 बसंत उइके , आरक्षक 644 विनय प्रताप , आरक्षक रामकिशन नागोतिया , आरक्षक बलदेव की विशेष भूमिका रही है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad