Bajrang Dal Vishwa Hindu Parishad celebrated Akhand Bharat Sankalp Diwas.
मुलताई। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला मुलतापी के बजरंगीयो द्वारा माँ ताप्ती तट प्रभु श्री राम मंदिर में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया । भारत माता के छायाचित्र पर माला अर्पण व पूजन एवं दिप प्रज्ज्वलित कर भारत माता की आरती कर मनाया गया इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के उदय जोशीजी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 14 अगस्त 1947 की रात भारत की आजादी के नाम पर अखंड भारत के टुकड़े कर पूर्वी पाकिस्तान और पश्चिमी पाकिस्तान का निर्माण कर दिया गया था ।यह दो अलग देश बना दिए गए थे। जिन्होंने कहा था कि देश का विभाजन मेरी लाश पर होगा उन्होंने जीते जी कुछ सत्ता लोभियों और मोहम्मद अली जिन्ना को खुश करने के लिए विभाजन के लिए सहमति दे दी। बजरंग दल का यह संकल्प है कि जब तक हिंदू युवक और देश की तरुणाई के ध्यान में यह बात रहेगी कि हमारा भारत कभी अखंड था और आज किन्ही कारणों से खंडित है और वापस हमें इसको अखंड करना है तो यह निश्चित है कि आने वाले समय में भारत माता पुनः अखंड होगी एवं भारत पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग सामाजिक समरसता प्रमख उदय जोशी जी. जिला गौरक्षा प्रमख कृष्णा पवार.ग्राम सह सयोजक सागर साहू, नगर प्रचार प्रसार प्रमुख गजनी साहू. गौरव साबले. जतिन डोहरे. प्रेम साहू आदि बजरंगी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
📱 HDN न्यूज़ की हर खरब तुरन्त अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप आज ही डाउनलोड करे ⬇️ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdn.hdnnews
अपने आस पास की कोई भी खबर हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप पर पर्सनल न्यूज़ पाने के लिए सम्पर्क करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे।
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️