Kisan Sangharsh Samiti celebrated Independence Day by hoisting the flag on the martyr farmer pillar
75वें स्वतंत्रता दिवस को किसान मजदूर आजादी संग्राम दिवस के रुप में मनाया
सयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्न पर किसान संघर्ष समिति द्वारा ग्राम परमंडल में शहीद किसान स्तंभ पर ध्वजारोहण कर किसान मजदूर आजादी संग्राम दिवस मनाया गया । ध्वजारोहण किसान संघर्ष समिति के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण बोरबन द्वारा किया गया। वहीं शहीद जवान मनोज चौरे की प्रतिमा के समक्ष भी ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों सहित क्षेत्र के किसान, महिला, युवा तथा बच्चे शामिल हुए। शहीद किसान स्तंभ पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित किसंस के पदाधिकारियों ने कहा कि आज हम अनगिनत महिला पुरूषों की कुर्बानी से हासिल स्वाधीनता की 75वीं वर्षगाँठ मना रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले चुनावी वादा किया कि हम सत्ता में आयेंगें तो किसानों की आय दोगुनी करेंगें लेकिन अभी तक किसानों की सभी 23 फसलें एमएसपी पर नही खरीदी गई है। किसानों की अगली फसल की लागत व कर्जों के भुगतान के लिए किसान अपनी फसल को औने - पौने दाम में बेचने को मजबूर हो रहे है।
मोदी सरकार खेती का संकट हल करने के बजाय कोविड-19 की आड़ में कृषि के तीन काले कानून लाकर देश की पूरी खेती, मण्डी व बाजार को कारपोरेट के हवाले करना चाहती है, जो देश के किसानों को मंजूर नही है। काले कानून की वापसी तक किसानों का संघर्ष जारी रहेगा।
इस मौके पर रामदयाल चौरे, डखरू महाजन, नत्थू डडोरे, शिवलू पटेल, अजाबराव बनखेड़े, सदाशिव गढ़ेकर, भिल्या बनखेड़े, चित्रसेन चौरे, सुनील झपाटे, रामदयाल बनखेड़े,तीरथ सिंह बलिहार, हरिओम विश्वकर्मा, गुड्डू सुर्यवंशी, भागवत परिहार, भीमसेन पंवार आदि उपस्थित रहे।
📱 HDN न्यूज़ की हर खरब तुरन्त अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप आज ही डाउनलोड करे ⬇️ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdn.hdnnews
अपने आस पास की कोई भी खबर हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप पर पर्सनल न्यूज़ पाने के लिए सम्पर्क करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे।
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️