Newborn baby found in maize field in Akalwadi village admitted to SNCU ward
आठनेर से HDN न्यूज के लिए अनूप शिंदे की खबर
डीपीओ ने बच्चे के पालक बनकर बच्चे का नाम अक्षय रखा
आठनेर । विकासखंड आठनेर के अक्कलवडी ग्राम में शनिवार सुबह एक नवजात शिशु का मक्के के खेत में पड़े होने की जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,कोटवार द्वारा दी गई ।जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस थाना आठनेर एवम् child लाइन बेतुल को महिला एवम् बाल विकास अधिकारी श्रीमती नेहा यादव द्वारा सूचित किया गया। मौके पर पहुंचकर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बाबूलाल विश्नोई द्वारा आठनेर हॉस्पिटल में बच्चे की स्थिति का जायजा लिया गया।श्री विश्नोई द्वारा बच्चे को साफ किया गया ,नए कपड़े पहनाए गए तथा महिला बाल विकास द्वारा मदर मिल्क की व्यवस्था की गई तथा श्री विशोई द्वारा स्वयं बच्चे को अपने हाथो से ड्रॉपर के द्वारा दूध पिलाया गया।बच्चे का वजन किया गया ,बच्चे का वजन 2.180ग्राम है , बच्चे का ऑक्सीजन चेक किया गया।एम्बुलेंस की सहायता से तत्परता दिखाते हुए बेतुल एसएनसीयू वार्ड में बच्चे को एडमिट विश्नोई द्वारा करवाया गया तथा बच्चे को पूरे रास्ते कंगारू केयर करते हुए बेतुल लाया गया।बच्चे के पालक बनाकर उसका नाम अक्षय दिया गया।श्री विश्नोई के साथ चाइल्ड केअर की टीम ,सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती गुनता उपस्थित रही।
📱 HDN न्यूज़ की हर खरब तुरन्त अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप आज ही डाउनलोड करे ⬇️ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdn.hdnnews
अपने आस पास की कोई भी खबर हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप पर पर्सनल न्यूज़ पाने के लिए सम्पर्क करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे।
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️