विद्युत वितरण केन्द्र सांईखेड़ा में हुआ झंडा वंदन।
सांईखेडा के विद्युत वितरण केन्द्र में स्टाफ ने ध्वजारोहण व मिठाई बांटकर मनाया स्वतंत्रता दिवस। जहां जेई पी.आर.सिरसाम जी ने छह माह पश्चात रिटायर्ड होने वाले
जगदीश पवार को सम्मान देते हुये झंडा वंदन हेतू आमंत्रित किया। सभी स्टाफ ने जेई साहब के निर्णय का सम्मान किया। जिस दौरान आनंद डोलकर, राम भोंपते, लाइनमैन भगवतसिंह सिसोदिया, अजबराव माथनकर, श्रीराम पवार, देवराव पवांर, मीटर रीडर अजय गढ़ेकर, अरुण गीद, दिनेश सातव, शिवम झोड़, मनोज कवड़कर आदि उपस्थित थे। जिस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबा पटेल, विशाल डोंगरे, योगेश सातव, चेतन साहू, योगेश नागले आदि उपस्थित थे।