Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

नगर में नही रुक रही चोरी की घटनाएं। सुना मकान छोड़ कर गए तो खेर नही। ड्रीमलैंड सिटी में चोरी।

Incidents of theft are not stopping in the city. Heard if you left the house then it was not a problem.





मुलताई। लगातार नगर में इन दिनों चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, अब तो चोरों के लिए सुने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देना आम होता जा रहा है, इस बार चोरों ने निशाना बनाया है नगर से लगी हुई ड्रीमलैंड सिटी निवासी कमलेश पिता पंढरी नरवरे के सुने मकना को। 
   
        कमलेश ने मुलताई थाने में दिए आवेदन में बताया कि वे जब नागपंचमी के त्योहार करने 14 अगस्त की सुबह मुलताई पहुचे तो उनके मकान का लाता टूटा हुआ दिखाई दिया एवं घर मे रखी आलमारी खुली नजर आई जिसमे देखने पर पता चला कि करीब 15 हजार रुपए नगर और चांदी के जेवर चोरी हुए है। 

          इनका कहना है - नगर में बढ़ती चोरी की घटना वास्तव में चिंतनीय है, जल्द ही हम चोरों को पकड़ कर चोरी की घटनाओं को रोकेने में सफलता हासिल करेंगे। तब तक नगरवासी अपने घर को अकेला छोड़ कर न जाए- सुरेश सोलंकी, थाना प्रभारी मुलताई।


📱 HDN न्यूज़ की हर खरब तुरन्त अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप आज ही डाउनलोड करे ⬇️ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdn.hdnnews

अपने आस पास की कोई भी खबर हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप पर पर्सनल न्यूज़ पाने के लिए सम्पर्क करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे। 

♻️ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad