Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

फेडरेशन आफ मप्र टेंट साउंड वेलफेयर एसोशिएशन की ब्लाक कार्यकारिणी गठित। कुलदीप भावसार बने ब्लाक अध्यक्ष। देखें वीडियो।

Federation of MP Tent Sound Welfare Association's block executive constituted. Kuldeep Bhavsar became the Block President.







मुलताई। माँ ताप्ती की नगरी मुलताई के राधाकृष्ण लान में फेडरेशन आफ मप्र टेंट साउंड वेलफेयर एसोशिएशन की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुलताई ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया। मुलताई नगर के प्रमुख टेंट व्यवसायी कुलदीप उर्फ टेनु भावसार को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं ब्लाक उपाध्यक्ष कमलेश बुआडे, सचिव संजय गलफट, सह सचिव विशाल पवार, कोषाध्यक्ष अनीस पठान, सह कोषाध्यक्ष रवि बड़नगरे, संगठन मंत्री नवनीत पांसे, सह संगठन मंत्री मनोज ठाकरे, प्रचार मंत्री राजू हिंग्वे मीडिया प्रभारी अफसर खान एवं सरंक्षक राजेश उर्फ जॉनी बोबडे को बनाया गया है। 
 


    
          कार्यक्रम में बैतूल जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल चौकीकर ने संगठन के मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए बताया गया कि विगत दो वर्षों से कोरोना के चलते टेंट साउंड एवं इनसे जुड़े अन्य व्यवसायी कठिन दौर से गुजर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राम बाबू शर्मा, महासचिव सतनाम सिंह होरा के आदेश पर प्रदेश के हर जिले एव ब्लाक में कार्यकारिणी बना कर संगठन को मजबूत किया जा रहा है एव हमारी जायज मांगो से शासन प्रशासन को समय समय पर स्वगत कराया जाएगा। 

      मुलताई ब्लाक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुलदीप भावसार ने कहा कि वे ब्लाक से सभी व्यवसायी साथियो के साथ मिल कर हर समस्या में उनके साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर पर 
बैतूल जिला संरक्षक रवि वागद्रे, अज्जू भाई, डॉ अरुण सोनी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुभाष खरे आदि पूरे ब्लाक के सैकड़ो टेंट व्यवसायी मौजूद रहे।


📱 HDN न्यूज़ की हर खरब तुरन्त अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप आज ही डाउनलोड करे ⬇️ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdn.hdnnews

अपने आस पास की कोई भी खबर हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप पर पर्सनल न्यूज़ पाने के लिए सम्पर्क करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे। 

♻️ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad