Kovid-19 vaccine vaccination launched in Bamla Gram Panchayat
बोरदेही से HDN न्यूज़ के लिए सूर्यप्रकाश शेठे की खबर
बोरदेही- आमला- सारणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाॅ. योगेश पंडाग्रे एवं भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव के प्रयासों से ग्राम पंचायत बामला में कोविड- 19 टीकाकरण वेक्सीन लगाने का शुभारंभ किया गया | भाजपा नेता भवानी प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक से अधिक के युवाओं सहित सभी लोगों से वेक्सीन लगाने की अपील की एवं वेक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है | भाजपा ग्रामीण मंडल उपाध्याक्ष प्रेम नारायण मालवीय ने बताया कि ग्राम बिजोरी नजरपुर सुनार गोंदी सभी ग्राम के पात्र हितकारी को वेक्सीन लगाने में सुविधा मिल रही है | सतीश साहु भाजपा ग्रामीण मंडल कोषाध्यक्ष एवं कोविड- 19 टीकाकरण प्रभारी ने बताया कि वेक्सीन पुर्णतः सुरक्षित है | किसी भी प्रकार की भ्रामक दुष्प्रचार में आने की आवश्यकता नहीं है | एवं सभी ग्राम वासियों से अपील की है | कि वह अपना नंबर आने पर वेक्सीन अवश्य लगवाये | एवं अन्य लोगों को भी वेक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करे | इस अवसर पर भाजपा नेता भवानी प्रसाद सूर्यवंशी, भाजपा ग्रामीण मंडल आमला कोषाध्यक्ष कोविड- 19 टीकाकरण प्रभारी सतीश साहु उपाध्यक्ष प्रेम नारायण मालवीय सरपंच ग्राम प्रधान श्रीमती बबली दिनु उपराले, सचिव खेमराज सूर्यवंशी सहायक सचिव दीपक सूर्यवंशी राहुल एवं अन्य ग्राम के ग्रामीण सभी भाजपा के कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे |
📱 HDN न्यूज़ की हर खरब तुरन्त अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप आज ही डाउनलोड करे ⬇️ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdn.hdnnews
अपने आस पास की कोई भी खबर हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप पर पर्सनल न्यूज़ पाने के लिए सम्पर्क करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे।
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️