Kavad pilgrims who came to collect Tapti water in the city were given a grand welcome.
आज मुलताई नगर के बजरंग दल चौक पर समस्त हिंदू संगठनों ने मां ताप्ती से निकलने वाली कावड़ यात्राओं का भव्य स्वागत किया। ग्राम मासोद व ग्राम डहुआ की कावड़ यात्रा मां ताप्ती तट पहुंची जिनकी जानकारी बजरंग दल जिला मंत्री गगन साहू व भाजयुमों के महामंत्री विशाल डोंगरे को लगी। जिन्होंने तत्काल सूचना से सभी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को सूचना देकर बजरंग दल चौक पर स्वागत करने की व्यवस्था करने का आह्वान किया। जहां मां ताप्ती का जल लेकर निकलने वाली कावड़यात्रा को बजरंग दल चौक पर पुष्प वर्षा व स्वलपाहार एवं फल वितरित कर यात्रियों का भव्य स्वागत किया। जिसमें हितेश पवार, राहुल गढ़ेकर, बजरंग दल से ऋषि साहु, कृष्णा पवार, गजनी साहू, राहुल साहू, राज वर्मा, भूपेश साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष हनी भार्गव, भाजयुमों से अविनाश देशमुख, निलेश चावरिया, लोकेश यादव, अभिषेक सोनी, पुरुषोत्तम चौधरी, बंटि शिवहरे, पिंटु प्रजापति, राजु साहू, जतिन डोहरे, शुभम मालवीय आदि ने स्वागत किया। मासोद यात्रा के संयोजक लोकेश झरबड़े ने बतलाया की मां ताप्ती का जल लेकर यात्रा पैदल मासोद पहुंचेगी। जिसमें चेतन देशमुख, गौरव देशमुख, रवि देशमुख दुर्गेश वर्मा, अमित माकोड़े, दियालाल साहू, भावराव जवने, पिंटू धोड़की, गोलू बोड़खे, नवनीत देवड़े, जितेन्द्र देशमुख, गब्बर पटवारी, धीरज माकोड़े, पवन राठौर आदि उपस्थित थे।
📱 HDN न्यूज़ की हर खरब तुरन्त अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप आज ही डाउनलोड करे ⬇️ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdn.hdnnews
अपने आस पास की कोई भी खबर हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप पर पर्सनल न्यूज़ पाने के लिए सम्पर्क करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे।
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️