Prostitution was going on openly in Betul city, the police caught the female accused doing prostitution, two of the arrested female accused were taken out of Betul district
BIG BREAKING NEWS - बैतूल शहर में खुलेआम चल रहा था देह व्यापार, देह व्यापार करने वाली महिला आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, पकड़ी गई महिला आरोपी में दो बैतूल जिले से बाहर की
बैतूल काफी दिनों से बैतूल शहर में देह व्यापार के समाचार मिल रहे थे बैतूल शहर में कल पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला के घर छापामार कार्रवाई की
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, देह व्यापार करने वाली महिला व आरोपी को पुलिस ने पकडा बैतूल- वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग - दर्शन में महिला सेल प्रभारी व उनकी टीम द्वारा जिला बैतूल मे देह व्यापार करने वाली महिलाओं को गिरफ्तार किया गया । विगत कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी की डिपो गेट हमलापुर के पास कोई महिला अपने घर पर बाहर की लडकियों को लाकर देह व्यापार संचालित कर रही है , सूचना पर कल दिनाकं 15.08.21 को महिला सेल प्रभारी डीएसपी पल्लवी गौर के नेतृत्व में बैतूल पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम द्वारा महिला के घर जाकर दबिश दी गई । मौके पर 03 महिला एवं 01 पुरूष घर में देह व्यापार से संबंधित आपत्ति जनक सामग्री मिली । जो पूछताछ पर महिला द्वारा देह व्यापार में संलिप्त होना कबूल किया और बताया गया कि , एक लडकी भोपाल एवं एक नीमच से बुलाई है । जो कुछ दिनो पूर्व ही महिला के घर आई है जिन्हे ग्राहको को दिखा कर पैसो का सौदा कर देह व्यापार चलाती थी । जिन पर थाना गंज बैतूल में अपराध कमांक 312/2021 धारा 3,4,5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तार आरोपी- 1 सलमान खान पिता सुल्तान खान उम्र 26 वर्ष निवासी बैतूल । 2. कमला पति रतिराम पटिल उम्र 52 वर्ष निवासी डिपो गेट हमालापुर बैतूल । 3 सोनाली पुत्री वंशीलाल माली उम्र 23 वर्ष निवासी जिला नीमच । 4. यासमीन उर्फ खुशी पति अतीक खान निवासी जहागीराबाद भोपाल । जिन्हे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । पुलिस टीम- डीएसपी पल्लवी गौर , निरीक्षक सतीश अंधवान , निरी . प्रवीण कुमरे , निरी . प्रज्ञा शर्मा प्रआर . लक्ष्मी ठाकुर , आरक्षक अनिरूद्ध यादव , आर . शिवेन्द्र तोमर , राजेन्द्र सोमकुवर महिला आर . आफरीन , मनिषा चौहान ,।
📱 HDN न्यूज़ की हर खरब तुरन्त अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप आज ही डाउनलोड करे ⬇️ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdn.hdnnews
अपने आस पास की कोई भी खबर हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप पर पर्सनल न्यूज़ पाने के लिए सम्पर्क करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे।
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️