Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

जीवित व्यक्ति को कर दिया मृत घोषित । किसान सम्मान निधी से भी हुआ वंचित। देखें वीडियो।

The living person was declared dead. He was also deprived of the Kisan Samman Nidhi. Watch video.






आठनेर ब्लाक के राजस्व विभाग के अंतर्गत आने वाले किसान मंगलमुर्ती कोसे के साथ अजीबोगरीब मामला सामने आया प्रधानमंत्री सम्मान निधी की राह देखने वाला किसान मंगलमुर्ती कोसे को जब यह पता चला कि प्रधानमंत्री कि किसानों के लिए चल रही महत्वपूर्ण योजना किसान सम्मान निधी कि किस्त नहीं मिलने का कारण आनलाईन रिकॉर्ड में किसान को मृत घोषित कर दिया जिससे किसान के खाते में शुरूआती दो किस्त डली परन्तु किसान को मिली नहीं तीसरी सम्मान निधी की किस्त से किसान को रिकार्ड में मृत घोषित कर दिया ।


लापरवाही के चलते किसान को नहीं मिला सम्मान निधी योजना का लाभ


इसे बड़ी लापरवाही ही कह सकते हैं कि दो किस्त डलने के बाद अचानक जीवित किसान को मृत घोषित कर दिया जिससे किसान को प्रधानमंत्री किसान की सम्मान निधी की एक भी किस्त नहीं मिली वहीं किसान मंगलमुर्ती कोसे कि मानें तो उसे एक वर्ष से योजना का लाभ लेने के लिए दर दर कि ढोकर खाने को मजबूर होना पड़ रहा है रेणुका खापा हल्का 50 के पटवारी से कई बार गुहार लगाई परन्तु लाचार बेब्स किसान पर किसी को कोई दया नहीं आई आखिर किसान ने 181 पर अपनी गुहार लगाई ।


       आखिर मामला जो भी हो लापरवाही के चलते गरिब किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधी  योजना से वंचित रहा किसान को एक भी किस्त नहीं मिल पाई इसकी भरपाई आखिर कौन करेगा आखिर यह देखने वाला मामला होगा


📱 *HDN न्यूज़ की हर खरब तुरन्त अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप आज ही डाउनलोड करे*  ⬇️ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdn.hdnnews



अपने आस पास की कोई भी खबर हमे भेजने के लिए या अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें 8982291148



♻️ *व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें* ⬇️

https://chat.whatsapp.com/GQUcttTzrCyLOGenarAvE3 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad