Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

मप्र में एक साथ 200 पक्षियों की मौत । गांव वाले बोले- शाम को पेड़ से पक्षी गिरने शुरू हुए, सुबह होते-होते ढेर लग गया।

200 birds died simultaneously in MP. The villagers said - Birds started falling from the tree in the evening, by the morning there was a heap.





अभी प्रदेश में एक मुसीबत आ कर पूरी तरफ गयी भी नही थी की दूसरी मुसीबत ने अपने संकेत देने शुरू कर दिए है। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बाढ़ के बाद अब बर्ड फ्लू फैलने की आशंका ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। जिले की बदरवास तहसील के हथनापुर गांव में मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक करीब 200 गौरेया मरी मिलीं। ग्रामीणों के बताए मुताबिक पेड़ पर बैठीं गौरेया एक-एक कर नीचे गिरीं। यह सिलसिला रातभर चलता रहा। सुबह होते-होते मृत चिड़ियों का ढेर लग गया। पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने 23 सैंपल कलेक्ट किए, इसमें से तीन सैंपल को बर्ड फ्लू की जांच के लिए भोपाल भेजा गया है।

ग्रामीणों के अनुसार रोजाना की तरह गांव के पेड़ों पर रात गुजारने वाली चिड़िया मंगलवार शाम भी पेड़ों पर आकर बैठ गईं। चिड़ियों के चहचहाने की आवाज के बीच देर शाम पेड़ पर बैठी चिड़ियों का जमीन पर गिरना शुरू हुआ। यह सिलसिला रात भर चलता रहा। ग्रामीणों की मानें तो सुबह तक करीब 200 चिड़ियों की मौत हो गई। अचानक हुई इन मौतों से गांव में दहशत फैल गई। मामले की जानकारी तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को दी गई।

हो सकता है कीटनाशक लगा बीज खाया हो
यह बात सही है कि हथनापुर में चिड़ियों की मौत हुई है। फिलहाल, देश भर में कहीं से भी बर्ड फ्लू की खबर नहीं है। ऐसे में यह भी संभव है कि चिड़ियों की मौत खेती में उपयोग किया जाने वाला कीटनाशक लगा बीज आदि खाने से हुई हो, लेकिन फिर भी किसी भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेजे हैं।
- डॉ. संजीव गौतम, अतिरिक्त सहायक संचालक, पशु चिकित्सा विभाग

📱 *HDN न्यूज़ की हर खरब तुरन्त अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप आज ही डाउनलोड करे*  ⬇️ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdn.hdnnews

अपने आस पास की कोई भी खबर हमे भेजने के लिए या अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें 8982291148

♻️ *व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें* ⬇️



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad